अचानक बढ़ी टमाटर की कीमत, बिके ₹80 किलो

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। शनिवार को अचानक टमाटर की कीमतों में उछाल देखकर सभी लोग अवाक रह गए। थोक मंडी पर बाहर से आने वाले टमाटर ना के बराबर पहुंचे जिसके कारण भाव बढ़ने में देर न लगी।₹400 में बिकने वाला टमाटर कैरेट 1200 रुपया हो गया। इसे पसरा बाजार में ले जाकर विक्रेता 60 से लेकर ₹80 किलो तक बेचने लगे। बड़ी कीमत को सुनकर टमाटर खरीदने वाले विक्रेता मंडी से खाली जाने लगे यह दृश्य सुबह से ही देखने को मिली जिन्होंने भी टमाटर खरीदा वह आज बड़ी सावधानी के साथ विक्रय किए बताना जरूरी है कि सब्जियों में टमाटर जरूरी है तभी इनके स्वाद बदलते हैं और खाने में स्वादिष्ट लगता है। बताया गया कि जो टमाटर देखने के लिए आए हैं वह महाराष्ट्र से हैं। मौसम की लगातार उटपटांग बदलाव ने सब्जियों की कीमत बढ़ा दी है। वहीं अन्य सब्जियों के दाम भी बढ़े हुए हैं जिनमें पत्ता गोभी ₹50 किलो, करेला ₹80, बैगन ₹40, शिमला मिर्च ₹80, गोभी ₹90, परवर ₹50, धनिया ₹120, भिंडी ₹30, बरबटी ₹60, तोरई ₹40, कद्दू ₹30, केला ₹40, अदरक ₹80, सेमी ₹80 किलो बिकें। उल्लेखनीय है कि अभी गर्मी पड़ रही है सुबह से ही सूर्य देव रौद्र रूप में दिखते हैं। लोग उमस से परेशान है ऐसे में बाड़ी में ठीक से सब्जी का उत्पादन नहीं हो पा रहा है लोकल आवक ना के बराबर होने से कीमतों में लगातार उछाल आया है जिससे आम उपभोक्ता महंगी सब्जियां खरीदने में परेशान हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.