कोरोना टीकाकरण का 100% डोज लगाने वाली जिले की टॉप 10 पंचायतों को किया जाएगा पुरस्कृत
दंतेवाड़ा । जिले में कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कराने प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है। कोरोना की दूसरी डोज का 100% टारगेट पूरा करने वाली जिले की टॉप 10 पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसका निर्णय कोरोना जागरूकता दल की बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने लिया है। इसके पहले भी पहली डोज का 100% टारगेट पूरा करने वाली पंचायतों को जिला प्रशासन ने पुरस्कृत किया था। अफसरों का मानना है कि ऐसा करने से प्रतिस्पर्धा का माहौल बनेगा व छूटे लोगों को वैक्सीन भी लगाई जा सकेगी। जिले की अधिकांश पंचायतों में पहली डोज का 100% टारगेट पूरा हो गया है। जिले के 77.84 % लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। अब प्रशासन का फोकस्ड दूसरी डोज पर है। दंतेवाड़ा में अभी 91714 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई है। अभी जिले के 50% लोग भी दोनों डोज नहीं लगाए हैं। ऐसे में अब 100% लोगों को दोनों डोज लगाने का लक्ष्य पूरा करना भी स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गई है।