नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का लगा जमावड़ा,सबसे ज्यादा मैनपाट और बस्तर के चित्रकोट में उमड़े लोग
THEPOPATLALछत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। सबसे ज्यादा सैलानी मैनपाट (सरगुजा) और बस्तर के चित्रकोट में उमड़े। यहां प्रदेश समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक नया साल मनाने के लिए रिसोर्ट, होटल-मोटल एक महीने के पहले से बुक हो गए थे। यही कारण है कि प्रदेश के प्रमुख पिकनिक स्पाटों में अन्य साल के मुकाबले सैलानी ज्यादा पहुंचे। दूसरी ओर राजधानी के आसपास पर्यटन स्थलों में जबरदस्त सैलानी उमड़े।जंगल सफारी, नंदनवन, पुरखौती मुक्तांगन जैसे कई स्पाट में देर शाम तक सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। लोगों ने परिवार, दोस्तों के साथ नए साल को सेलिब्रेट किया। इसके अलावा तीरथगढ़, बारनवापारा, सिरपुर, गंगरेल बांध, नंदनवन, नगरी-सिहावा आदि पर्यटन स्थलों में सैकड़ों की तादाद में सैलानी पहुंचे।