सुबह घना कोहरा से आवागमन बाधित

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम । शनिवार की सुबह कोहरा इस कदर छाया रहा कि सुबह 10:00 बजे के बाद ही छटने का नाम लिया। घना कोहरा के कारण दो मीटर दूर के किसी भी दृश्य दिखाई नहीं दे रहे थे नतीजन मजबूरी में सुबह काम में जाने वाले लोग अपने वाहनों के लाइट जला कर आगे बढ़े। इस दौरान बहुत ही सावधानी के साथ अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचे। यदि किसी प्रकार से ध्यान भटक जाती तो दुर्घटना हो सकती थी। सुबह-सुबह चौबेबांधा पुल, बेलाही घाट सेतु और राजिम पुल मैं पैदल चलने वालों की भरमार रहती है बड़ी संख्या में लोग ठंड में सेहत बनाने के लिए दाएं बाएं करते रहते हैं। कोई दौड़ तो कोई कदमताल कर स्वस्थ काया की इच्छा रखते हैं ऐसे लोग सड़कों पर बड़ी सावधानी के साथ चल रहे थे। सुबह 10:00 बजे के पहले स्कूली विद्यार्थी भी स्कूल कॉलेज जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। इन्हें भी आने जाने में असुविधा हुई। मौसम के बदले तेवर एवं बदली छटने के बाद यही स्थिति निर्मित हुई। अब धीरे-धीरे करके ठंड पड़ रही है वैसे भी दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है। परंतु इस बार बार-बार बदली एवं बारिश होने के कारण ठंड में कमी आई है लेकिन अब कड़ाके की ठंड पड़ने के अंदेशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.