वर्षो से सड़क की मांग पूरा नहीं होने से परेशान ग्रामीण मुख्य मार्ग पर बैठे, आश्वासन के बाद ही उठे

Spread the love

”नरेश भीमगज की रिपोर्ट”


कांकेर। सड़क की मांग पर आज बांदे के ग्रामीण सड़क पर उतर आये व पखांजूर से बांदे मुख्य मार्ग में धरने पर बैठ गए जिससे बांदे पखांजूर मार्ग पर लगभग 6 घंटे यातायात प्रभावित रहा। ग्राम पी.व्ही. 81 ,पी.व्ही. 82 तथा बांदे बस्ती के ग्रामीण पखांजूर बांदे मुख्य मार्ग से उनके ग्राम की ओर जाने वाली एक किलोमीटर की सड़क की बदहाली से काफी परेशान है। विगत कई वर्षो से इस मार्ग के डामरीकरण करने की मांग प्रशासन से करते आ रहे है। पर शासन-प्रशासन द्वारा इस मार्ग को सुधारने के लिए कुछ नहीं किया गया तो परेशान ग्रामीणों ने आंदोलन की राह पकड़ ली और आज एक दिवसीय धरना प्रदशर्न करते हुए पखांजूर बांदे मुख्य मार्ग में ही बैठ गए।
ग्राम पंचायत बांदे के ग्राम पी व्ही 81 तथा ग्राम पंचायत विजयनगर के ग्राम पी.व्ही. 82 को जोड़ने वाला एक किलो मीटर लंबा मार्ग काफी बदहाल है। वर्षा के दौरान तो इस मार्ग में इतना किचड़ हो जाता है की लोग पैदल भी नहीं चल पाते जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग को ठीक करने और इस मार्ग में डामरीकरण करने की मांग को ले कर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के साथ साथ स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया पर आज तक इस मार्ग के डामरीकरण के लिए बजट की स्वीकृती नहीं हुई। इस मार्ग के दोनों और खेत है और जब भी अधिक वर्षा होती है तो खेतों का पानी सड़क पर आ जाता है जिस कारण सड़क कीचड़ म3 तब्दील हो जाता है। ग्राम पंचायत बांदे के सरपंच मनीष देहारी ने बताया की हर वर्ष सड़क में लाखों रूपए खर्च कर मुरमीकरण किया जाता है पर वर्षा के दौरान पानी जब सड़क में बहता है तो मुरूम बह जाता है और सड़क की स्थिती जस की तस हो जाती है। सड़क में दलदल होने के कारण सीसी सड़क भी नहीं बना पा रहे है इस मार्ग को उंचा कर डामरीकरण ही एक मात्र उपाय है पर शासन द्वारा कई बार मांग के बाद भी सड़क की स्वीकृती नहीं हो पाई है। इस समस्या से नाराज ग्रामीणों ने आज एक दिवसीय धरना प्रदशर्न करते हुए पखांजूर बांदे सड़क को जाम कर दिया है ताकि शासन प्रशासन उनकी मांगों को सुने। ग्रामीणों ने इस धरने की जानकारी चार दिन पूर्व ही प्रशासन को दी तो प्रशासन भी हरकत में आया और सड़क में मुरूम डालने का काम शुरू किया गया। किचड़ होने की संभावना को देखते हुए ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और काम बंद करा दिया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा भी इस मार्ग के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया पर शासन द्वारा बजट की स्वीकृती नहीं होने के कारण इस मार्ग में डामरीकरण का काम नहीं हो पाया। वर्तमान में जनवरी 2022 को भी लोक निर्माण विभाग द्वारा बटज में इस सड़क को जोड़ने का प्रस्ताव भेजा गया था पर यह मार्ग बजट में नहीं जुड़ा जिस कारण इस सड़क का काम नहीं हो पाया। वर्तमान में अनपूरक बजट में भी इस मार्ग के लिए 1.31 करोड़ राशि स्वीकृती का प्रस्ताव लोक निमार्ण विभाग द्वारा शासन को भेजा गया है।
आज सुबह आठ बजे से ही ग्राम पंचायत बांदे के ग्राम पी.व्ही. 81 तथा पी.व्ही.82 के ग्रामीणों के साथ साथ बांदे बस्ती के भी लोग धरने पर बैठ गए। पहले ग्रामीण बांदे बीएसएफ कैम्प के सामने ही पखांजूर बांदे स्टेट हाईवे क्रमांक 25 में पर बैठे थे पर समझाइस के बाद ग्रामीण जगह बदल बांदे फारेस्ट आफिस के पास धरने पर बैठ गए। जिसके चलते सुबह आठ बजे से ही मार्ग बंद हो गया। ऐसे में बांदे से पखांजूर की ओर गाड़ियों को भेजने के लिए ग्राम पी.व्ही. 87 होते हुए भेजा जाने लगा इससे आवागमन में थोड़ी परेशानी हुई पर आवगमन पूरी तरह से बंद नहीं हुआ। सड़क बंद की सूचना के बाद प्रशासन की ओर से तहसीलदार पखांजूर शशि शेखर मिश्रा बांदे पहुंचे और आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को समझाइस दी पर ग्रामीण एक माह में सड़क निमार्ण की स्वीकृती का लिखित आश्वासन मांग रहे थे और इसके बाद ही उठने पर अड़े हुए थे जिसके चलते दोपहर 2 बजे के बाद भी ग्रामीणों का धरना प्रदशर्न चलता रहा और मार्ग बंद रहा। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर ए एस पैकरा मौके पर पहुँच सड़क में एक दो दिन में डस्ट और मुरमीकरण करने के साथ रोलर कराने और अगले वर्ष बारिश के पहले ही सड़क निर्माण पूरा कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण सड़क से उठे और धरना समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.