मॉर्निंग वॉक पर निकले ट्यूशन टीचर ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी
जांजगीर। नैला चौकी क्षेत्र के बनारी गांव निवासी जगेश्वर साहू 52 वर्ष बच्चों को अपने घर में ही ट्यूशन पढ़ाते थे। वह गुरुवार सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसके बाद वह नैला क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर पहुंचे और वहां ट्रेन के सामने कूद गए। उनके खुदकुशी करने की जानकारी ट्रेन के लोको पायलट ने चांपा के आरपीएफ थाने को दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त कर अस्पताल भिजवाया। मिली जानकारी के मुताबीक,ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से खुदकुशी वाली जगह पर ही जगेश्वर साहू दिन में 3 से 4 बार दिखाई दे रहे थे। वहीं रेलवे के कर्मचारियों ने भी बताया कि जगेश्वर साहू को अक्सर रात में भी उसी स्थान पर कई बार देखे गया था। जगेश्वर के बेटे अरुण ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे उनका शव मिलने की जानकारी मिली। वह 5 साल पहले जांजगीर के एक निजी स्कूल में टीचर थे। उनकी मानसिक स्थित कुछ समय से ठीक नहीं थी।