The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल का उमंग शॉपिंग एग्जीबिशन हुआ सम्पन्न

Spread the love


”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
नवापारा राजिम। सावन का महीना शुरू होते ही कार्यक्रमों की झड़ी लग जाती है। जगह-जगह सावन उत्सव मनाया जाता है। इसी कड़ी में एक ऐसा ही अनूठा आयोजन नगर में सावन के अद्भुत मौसम में अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल द्वारा राधाकृष्ण मंदिर के वृंदावन कुंज गार्डन के विशाल हाल में उमंग शॉपिंग एग्ज़िबिशन का आयोजन किया गया।।इस एग्ज़िबिशन का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण में अपना योगदान देना है । शॉपिंग एग्जीबिशन में अधिकांश स्टॉल्स उन महिलाओं के लगे जो आज देश की प्रगति और व्यापार में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कपड़े, गहने व अन्य श्रृंगार से सम्बंधित सामान के साथ साथ विभिन्न प्रकार के व्यंजन के स्टाल सहित कुल 35 स्टाल लगे हुए थे। इस बार कुछ नए अनोखे स्टॉल्स जैसे हैपीनेस क्लास , किताबों का भी था जो कि बच्चों के लिए भविष्य में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। बालिकाओं की शिक्षा इस एग्ज़िबिशन का महत्वपूर्ण उद्देश्य रहा है। इससे प्राप्त राशि का सदुपयोग स्थानीय कन्या शाला में निर्धन छात्राओं की पढ़ाई के लिए किया जाएगा। संस्था द्वारा गरीबों व जरुरतमंदो को राशन एवं कंबल का वितरण, राजिम मेले के दौरान चाय पानी नाश्ता व भंडारे का आयोजन, गर्मी के समय प्याऊ घर की व्यवस्था की जाती है।
अग्रवाल नवजागरण महिला मंडल द्वारा आयोजित उमंग शॉपिंग एग्ज़िबिशन का आयोजन बड़े ही उमंग व उत्साह के साथ संयोजित रूप से सम्पन्न हुआ। नवजागरण मंडल की अध्यक्ष और सभी सीनियर सदस्यों व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और निष्ठा पूर्ण कार्य को श्रेय देते हुए, एग्ज़िबिशन में आए हुए इन सभी महिलाओं का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया गया जो इस एग्ज़िबिशन का हिस्सा बने और आयोजन को पूरे दिल से सराहा। उक्ताशय की जानकारी संस्था की अध्यक्ष संटू अग्रवाल व उपाध्यक्ष बीना अग्रवाल ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *