अनियंत्रित माजदा ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों को भी लिया अपनी चपेट में,मामले की जांच मे जुटी पुलिस
बिलासपुर। 1 अक्टूबर की रात तेज रफ्तार माजदा के चालक ने लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी। वहीं, दो युवकों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में घायल युवकों को उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। जांजगीर जिले के कोटमी सोनार में रहने वाले राजू धुरी छात्र हैं। वे अपने चाचा त्रिलोचन के घर सिरगिट्टी आए थे। इस दौरान वे अपने चाचा के खेत से चौकी की ओर जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ उनका चचेरा भाई विजय और मामा का बेटा दुर्गेश भी जाने लगे। शिवांगी आइल मिल के पास वे बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े थे। इस दौरान सामने से आ रहे लाल रंग के माजदा ने विजय की बाइक को टक्कर मार दी। साथ ही सड़क किनारे खड़े विजय और दुर्गेश को भी अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद माजदा का चालक वहां से वाहन समेत फरार हो गया। घटना को देखकर आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। थोड़ी देर में राजू भी वहां पहुंच गया। उसने डायल 112 के वाहन से अपने भाईयों को सिम्स पहुंचाया। साथ ही इस जानकारी स्वजन को दी। दोनों युवकों का सिम्स में उपचार चल रहा है।इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।