The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

युवा मोर्चा ने निकाला 1000 फुट विशाल तिरँगा यात्रा…राष्ट्रप्रेम, राष्ट्रभक्ति तथा राष्ट्र निष्ठा के लिए प्रतिबद्धता का समर्पण है हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा-:विजय मोटवानी

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी।राष्ट्रवाद की भावनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारत माता के परतंत्रता से आजादी के 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में भारतीय जनता पार्टी मनाते घर घर तिरंगा को पहुंचा कर राष्ट्रभक्ति का अलग जगाने के लिए अभियान चला रही है है इसी के तहत प्रदेश व्यापी आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गौशाला मैदान से पूरी निष्ठा समर्पण व आस्था के साथ मां भारती के गौरव तथा आन, बान ,शान का प्रतीक तिरंगा यात्रा निकाली गई जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए हृदय स्थल शास्त्री चौक में पूरे सम्मान के साथ राष्ट्रगान के उपरांत संपन्न हुआ। इस अवसर पर “आजादी के अमृत महोत्सव – हर घर तिरँगा” कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी रामू रोहरा ने आजादी के 75वी वर्षगांठ पर हर घर तिरँगा फैराने के प्रधानमंत्री जी आग्रह को बताया और साथ ही 5 अगस्त को डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान के प्रतिफल के रूप में 370 के हटने और राम मंदिर के फैसले के ऐतिहासिक दिन पर कार्यक्रम तय करने पर युवामोर्चा को बधाई दी। महेंद्र पंडित जी ने युवामोर्चा को इस ऐतिहासिक रैली और ऐसे राष्ट्रवादी सोच के लिए बधाई दी साथ ही नगर की जनता को प्रधानमंत्री के संदेश पर उस 75वी वर्षगांठ को भव्यता से मानने का आग्रह किया। कार्यक्रम का आभार व्यक्त करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा कि राष्ट्रभक्ति, देश प्रेम ,राष्ट्र गौरव तथा राष्ट्र निष्ठा को प्रगाढ़ता प्रदान करने का कार्य प्रत्येक जनमानस के जेहन में समाहित हो इसलिए निकाली गई यह यात्रा आजादी के सार्थकता, वास्तविकता एवं शहीदों के कुर्बानी तथा क्रांति वीरों के त्याग व तपस्या का का बोध हम सबको करा रही है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई सार्थक पहल वंदनीय तथा देशभक्त प्रत्येक नागरिकों के लिए गौरव गाथा का जीवंत स्वरूप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *