ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 01 माह में 12 गुम/अपहृत (बालक/बालिकाओं) को राजनांदगांव पुलिस द्वारा किया गया बरामद

राजनांदगांव । पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज ओ.पी.पाल द्वारा मीटिंग के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारियों को गुम/अपहृत (बालक/बालिकाओं) की खोजबीन कर बरामद करने एवं आरोपियों के विरूद्ध त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कहे जाने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रज्ञा मेश्राम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई के मार्गदर्शन में अपने-अपने अनुविभाग में नगर पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी.(ऑप्स) मानपुर लोकेश देवांगन, एस.डी.ओ.पी. डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल, एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, एस.डी.ओ.पी. गण्डई अनुराग झा, एस.डी.ओ.पी. अंबागढ़चौकी अर्जुन कुर्रे, एस.डी.ओ.पी. मानपुर हरीश पाटिल के नेतृत्व में राजनांदगांव जिले के विभिन्न थानों में दर्ज प्रकरणों पर विशेष रूचि लेकर विभिन्न प्रकरणों मे अभियान चलाकर गुम बालक/बालिका एवं आरोपी पतासाजी कर विगत एक माह में ऑपरेशन मुस्कान के तहत् 04 बालक एवं 08 बालिक कुल 12 अपहृत नाबालिकों को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।