The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

शुक्लाभांठा में नामचीन कवियों ने कवि सम्मेलन में खूब गुदगुदाया,एक दिया शहीदों के नाम करे :- साहिर

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम।
मगरलोड ब्लाक के शुक्लाभांठा गांव में जिला स्तरीय सिरजन लोक कला महोत्सव 2022 का शुभारंभ सृजन के प्रदेश अध्यक्ष दीनदयाल साहू एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौकरण मानिकपुरी एवं हलधर नाथ योगी ने करते हुए पंथी सुआ करमा ददरिया आदि कार्यक्रम लगातार सुबह 10:00 बजे से रात्रि तक पर आयोजित होते रहे। इस दौरान हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पंडवानी गायिका गंगाबाई एवं दीनदयाल साहू ने कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। हास्य कवि सम्मेलन प्रारंभ होते ही कवियों की शेरो शायरी एवं हास्य व्यंग्य के तीर से घंटे भर तक गुदगुदाया बताया। कवि सम्मेलन का संचालन चुटकिलेकार गोकुल सेन ने किया। उन्होंने हास्य कवि संतोष कुमार सोनकर मंडल को आमंत्रित किया जिन्होंने हास्य की टुकड़ियों से अपनी कविता शुरू की पश्चात छत्तीसगढ़ की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि धुर्रा माटी सोना होगे,सोनू के खुलगे भाग। हीरा कस टुरी चमके ,टुरा खेलय फाग। ने माहौल बना दिया। नई कविता के कवि नूतन साहू ने जीवन की सच्चाई को उजागर करते हुए कहा कि गम एक ऐसा अनुभव है जो सबके पास है खुशी का पल एक ऐसा एहसास है जिसकी हर किसी को तलाश है ने कवि सम्मेलन में चोट कर दी। लोगों ने इस कविता को खूब पसंद किया। रत्नांचल जिला साहित्य परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष शायर जितेंद्र सुकुमार साहिर ने शेरों शायरी पढ़कर खूब मोटीवेट किया प्रस्तुत है कुछ अंश सुब्हों करे चाहे शाम करे, मिलकर सारे आवाम करे यूॅंतो जलाये कई दीप मगर, एक दिया शहीदों के नाम करे सुन सभी भावुक हो गये। ओज के कवि टीकम चंद सेन ने देशभक्ति की अलख जगाई ओज की कविता को सुनकर लोगों ने खुद भारत माता की जय कारा लगाते रहे इससे माहौल देश भक्ति में हो गया। राजेश साहू राज ने गजल पढ़ें। संतोष व्यास एवं भूषण व्यास ने गीत की शानदार प्रस्तुति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *