ट्रेन में सफर करते हुए चार्जिंग में लगाए हुए मोबाइल को अज्ञात चोर ने किया पार,मामला दर्ज

Spread the love

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में मोबाइल चोर सक्रिय हैं। यहां ट्रेन रुकते ही फिर एक यात्री का चार्जिंग में चढ़ा मोबाइल पार हो गया। यात्री ने इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई है। चोरी हुए मोबाइल की कीमत 23 हजार रुपये है। घटना 15159 छपरा- दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस की है। इस ट्रेन में देवरिया जिले ग्राम रुद्रपुर निवासी अजीत पांडेय 32 वर्ष इस ट्रेन में बनारस से बिलासपुर तक यात्रा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल चार्जिंग में चढ़ाया हुआ था। ट्रेन सुबह 4:55 बजे जोनल स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर आकर खड़ी हुई। तभी उनकी नजर मोबाइल पर पड़ी। मोबाइल गायब था। इससे वे परेशान हो गए। उन्होंने बर्थ के नीचे ढूंढा। यहां तक यात्रियों से भी जानकारी ली, लेकिन किसी से जानकारी नहीं मिली। माजरा समझ आ गया कि किसी ने मोबाइल चोरी कर लिया है। इस पर यात्री ट्रेन से उतरे और सीधे जीआरपी थाने पहुंचे। यहां उन्होंने घटना की जानकारी दी। बाद में लिखित शिकायत भी दी। जिसके आधार पर जीआरपी ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। यात्री ने मोबाइल का बिल में जमा किया। जिसके आधार पर मोबाइल की कीमत आंकी गई। ट्रेन या रेलवे स्टेशन में मोबाइल चोरी की यह पहली घटना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.