एकलव्य खेल परिसर एवं शहर में चल रहे नालियों की सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण कर दिए विभिन्न दिशा निर्देश
”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी । निगम आयुक्त विनय कुमार प्रतिदिन निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे इसी क्रम में आज सुबह एकलव्य खेल परिसर में हो रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर की और तत्काल ठेकेदार को अंतिम नोटिस देते हुए 15 अगस्त के पूर्व कार्य पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।बरसात के पूर्व चल रहे नाली सफाई कार्यों का किया निरीक्षण नाली सफाई अभियान के तहत निगम आयुक्त विनय कुमार लगातार सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं बरसों पुरानी नालियों की सफाई कर बड़े नालों से कनेक्टिविटी दी जा रही है।इसी क्रम में आज मठ मंदिर चौक के पास चल रहे नाली सफाई का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने निर्देश दिया कि नालियों की अच्छे तरीके से सफाई हो जाए उसकी कनेक्टिविटी बड़े नालो तक पहुंचे।आयुक्त विनय कुमार के निर्देश पर मानसून आने की पूर्व ही नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। जहां पर पानी निकालने का स्रोत नहीं है वहां पर अस्थाई रूप से नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है और और पानी निकासी की व्यवस्था अभी से बनाई जा रही है। निचली बस्तियों पर खास ध्यान रखा जा रहा है। स्वच्छता की सभी संसाधन नालियों की सफाई के लिए लगा दी गई है ताकि बारिश के दिनों में जलभराव की स्थिति निर्मित ना हो। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता एस आर सिन्हा,विजय मेहरा उपअभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमस देवांगन,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।