शहर के वेणुकांत कुर्रे ने बनाया मेरिट में नौवां स्थान
संतोष सोनकर की रिपोर्ट
राजिम। शहर के वेणुकांत कुर्रे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा दसवीं की परीक्षा में पूर्णांक 600 पर प्राप्तांक 582 अर्थात 97% के साथ मेरिट में नौवां स्थान बनाया है। सरस्वती शिशु मंदिर राजिम के छात्र वेणुकांत कुर्रे बायोलॉजी लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं और वह डॉक्टर बनकर मरीजों की सेवा में अपनी पूरी जिंदगी गुजारने की तमन्ना रखते हैं। चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन 4से5 घंटे पढ़ाई करते हैं। विषयवार 45 मिनट का समय देते हैं। सब्जेक्ट में अच्छी पकड़ के लिए कड़ी मेहनत को उन्होंने जीवन का अभिन्न अंग चुना है इनका कहना है कि माता-पिता जब पढ़ाई के लिए हमें स्कूल भेज रहे हैं और अपने कमाई के पैसे खर्चा कर रहे हैं तो हम पढ़ाई अच्छे से क्यों न करें इसी सोच के साथ वह प्रतिदिन किसी के बिना बोले या कहें पुस्तक लेकर प्रश्नों के एक-एक उत्तर पर समय देना ज्यादा जरूरी समझते हैं। इस परीक्षा में सफलता के लिए उन्होंने पहले तो पिछले प्रश्न पत्रों का खूब अध्ययन किया। पुस्तक के अलावा गाइड की भी पढ़ाई किया। बावजूद इसके तीन से चार छात्रों का एक टीम बनाया और टीम वर्क के साथ डिस्कस एवं साथियों के साथ अन्य विषयों पर बात कम लेकिन पढ़ाई पर ज्यादा फोकस होती थी।उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वास था की टॉप टेन में उनका स्थान आ सकता है वह इसके लिए खूब मेहनत भी किए और परिणाम भी सामने हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में जगह बना कर सिद्ध कर दिया की परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाती है। पिता दुलेन्द्र कुर्रे पशुपालन विभाग में पशु परिचारक के पद पर कार्यरत है तो मां गृहणी है। दादा पशुपालन विभाग से ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वेणुकांत ने बताया कि पढ़ाई में मुझे परिवार के सभी सदस्यों का खूब सहयोग मिलता है पापा मार्गदर्शन करते रहते हैं। इनका संयुक्त परिवार है जिसमें दादा दादी के अलावा मम्मी पापा और वेणु के साथ ही उनकी छोटी बहन इस वर्ष कक्षा दसवीं में पढ़ाई करेगी। उन्होंने बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य एवं आचार्यों का खूब सहयोग मिलता है। उल्लेखनीय है कि जैसे ही शिक्षामंत्री के द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई मोबाइल से बधाई संदेश आना शुरू हो गया। शाम को पत्रकारों से मिलकर यह परिवार अत्यंत गदगद दिखे और मिठाई खिलाकर वेणुकांत के सफलता के लिए बधाई दी।