दशम में मोरध्वज साहू,द्वादश में श्वेताभिमानी ने बाजी मारी-नवापारा

Spread the love

संतोष सोनकर की रिपोर्ट

राजिम। दोपहर 12:00 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा(राजिम)से कक्षा दसवीं में 26 एवं कक्षा 12वीं में 26 छात्र छात्राए सम्मिलित हुए परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यालय में कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान पर मोरध्वज साहू 91.33%, द्वितीय स्थान पर राहुल देशमुख 87.66%, तृतीय स्थान पर पीयूष साहू 87%, चतुर्थ स्थान पर कुलदीप सेन 83.5%, एवं पंचम स्थान पर हिमांशु देवांगन 83.17% अंक प्राप्त किये। कक्षा दसवी‌ में कुल 26 छात्र-छात्राओं में 19 ने प्रथम एवं 5 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा में सफलता का प्रतिशत 92.30 प्रतिशत रहा।कक्षा 12वीं में प्रथम श्वेता भिमानी 78.2%, द्वितीय किरण देवांगन 77%, तृतीय हिमांशु वर्मा 73.6%, चतुर्थ पलक पांडे 68.2%, एवं पंचम गरिमा तिवारी 62.2%, अंक प्राप्त किये। कुल 26 छात्र-छात्राओं में 8 ने प्रथम एवं 12 ने द्वितीय श्रेणी अंक प्राप्त किया, 5 पूरक एवं 1असफल रहे। सफलता का प्रतिशत 76.92% रहा परीक्षा में सफल हुए छात्र- छात्राओं को रामजानकी शिक्षण समिति के अध्यक्ष विनोद शर्मा, उपाध्यक्ष प्रफुल्ल दुबे, सचिव वीरेंद्र साहू, सह- सचिव व्यासनारायण चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष रविकांत सेठ, पारस गोलछा, संजय बंगानी, अशोक गंगवाल, गोपाल यादव, प्रदीप सोनी, आत्माराम साहू ,डॉ.चंद्रशेखर हरित,डॉ.प्रकाश गुप्ता, कोमल साहू, संजय सिन्हा, मयाराम साहू, लोकनाथ साहू, सुनील कंसारी, संस्था के प्राचार्य नरेश यादव, कृष्ण कुमार वर्मा, ,दीपक देवांगन, नरेंद्र साहू, संजय सोनी, सरोज कंसारी, नारायण पटेल, रेनू कुमार, तामेश्वर साहू, वाल्मीकि धीवर, आरती शर्मा, नंदकुमार साहू सहित समस्त आचार्यगणों एवं समिति के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.