यंग इंडिया के बोल प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता राष्ट्रीय मंच दिल्ली में टाप 30 में जगह बना कर बस्तर लौटे युवा कांग्रेसी “जावेद खान”
जगदलपुर। भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा आयोजित “यंग इंडिया के बोल प्रवक्ता चयन प्रतियोगिता” के राष्ट्रीय मंच दिल्ली में टाप 30 में जगह बना कर बस्तर लौटे युवा कांग्रेसी “जावेद खान” का हुआ आत्मीय स्वागत युवा कांग्रेसी,कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ और युवा मुस्लिम समाज ने किया यंग इंडिया के बोल स्पर्धा में बस्तर का लोहा मनवाकर लौटे युवा नेता जावेद खान का जगह जगह स्वागत एवं आतिशबाजी।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की सोच अब सार्थक रूप लेने लगी है,उनकी सोच संगठनात्मक दृष्टिकोण से सदैव प्रतिभावान कार्यकर्ताओं को आगे लाने की रही है,जिसे अमलीजामा पहनाने का कार्य भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन वी बी के नेतृत्व में बखूबी पूरी निष्पक्षता के साथ अंजाम दिया जा रहा है और देश भर के प्रतिभावान युवाओं को दिल्ली के राष्ट्रीय मंच तक लाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी की अध्यक्षता में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं छत्तीसगढ़ प्रवक्ता चयन इंचार्ज मैनुद्दीन एचजे के द्वारा संभाग एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का सफल आयोजन 8 नवम्बर को राजधानी रायपुर में कराया गया तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता चयन के लिए छत्तीसगढ़ के 18 प्रतिभाओं को दिल्ली रवाना किया गया जहाँ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यालय में 21,22,23 तारीख तक तीन दिनों तक यह स्पर्धा की स्क्रीनिंग और ग्रैन्ड फिनाले का आयोजन हुआ जहाँ पूरे देश भर के 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया स्क्रीनिंग में ग्रैन्ड फिनाले के लिए 30 प्रवक्ताओं का चयन हुआ जिसमें से छत्तीसगढ़ के 3 प्रतिभावान प्रवक्ता चुने गए जिसमें बस्तर से जावेद खान, नम्रता सोनी एवं रायपुर के आकाश यदु ने स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की,जहाँ ग्रैन्ड फिनाले में छत्तीसगढ़ के तीनों प्रतिभागियों ने टाप 30 में जगह बनाने में सफलता हासिल की और बस्तर के युवा कांग्रेसी जावेद खान टाप 30 में रहे ग्रैन्ड फिनाले में मुख्य अतिथी की भूमिका अजय माकन जी ने निभाई जुरी के दायित्व में मुख्य रूप से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा,अलका लांबा,रागिनी नायिक,इमरान प्रतापगढी,शमा मोहम्मद,भैया जी पवार ने जिम्मेदारी निभाई।
जावेद के दिल्ली से लौटने पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मकसूद रजा एवं कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री संजय अधिकारी के नेतृत्व में कुम्हारपारा चौक में आतिशबाजी कर जावेद का स्वागत किया गया वहीं शहीद पार्क चौक में युवा नेता विनित नागवंशी के नेतृत्व में शहीद पार्क के समीप एवं युवा मुस्लिम समाज के संस्थापक वसीम अहमद के नेतृत्व में गुरुद्वारा चौक के पास फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जावेद ने युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा यलवयरू,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन वी बी,छत्तीसगढ़ प्रभारी संतोष कोलकोन्डा,सह प्रभारी एकता ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी,ग्रह निर्माण मंडल के सदस्य विनोद तिवारी,छत्तीसगढ़ स्पोकपर्सन इंचार्ज मैनुद्दीन एच जे,छत्तीसगढ़ सोशल मीडिया प्रभारी केके शास्त्री,राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल,राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला एवं सभी प्रदेश प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा आज राहुल गांधी जी की सोच के अनुरूप पूरी निष्पक्षता के साथ यंग इंडिया के बोल का आयोजन कर बस्तर जैसे क्षेत्र से राष्ट्रीय मंच तक मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को पहुँचाया और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान किया,जावेद ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा,अक्षय उर्जा विकास निगम के अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार,सांसद बस्तर दीपक बैज,जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू का भी आभार व्यक्त किया है।
स्वागत के दौरान मुख्य रूप से मकसूद रजा, संजय अधिकारी, युवा मुस्लिम समाज के संस्थापक वसीम अहमद,विनीत नागवंशी,मौन्टी,उस्मान रजा,निजामुर्हमान,साजिद खान,अखिल ख़रे,सौरभ भाटिया, मोती इनानी,सुधीर धर,रौशन कश्यप एवं बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।