The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

नक्सलियों का डम्प बरामद , भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Spread the love

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट

राजनांदगांव। लिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र बी.एन.मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुप्लेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़, मानपुर, अं.चौकी, खैरागढ़, गण्डई, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव एवं उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन में जिले में लगातार नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे है। इसी कड़ी में दिनांक 13 मई को मुखबीर से सूचना मिली की थाना बोरतलाव क्षेत्र में सक्रिय अज्ञात माओवादी नक्सल सदस्यों द्वारा किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के लिये जंगल में विस्फोटक डम्प कर छुपा कर रखा गया है, सूचना की तस्दीक एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बोरतालव से उप निरी. पिल्लूराम मण्डावी के नेतृत्व में हमराह स्टाफ, नक्सल सेल एवं थाना बागनदी से एसी आईटीबीपी अभिषेक मधुकर, निरी.केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम की सयुक्त पार्टी अलग अलग 02 टीम तैयार कर ग्राम भालूकोन्हा का मुंजाल डोंगरी जंगल में सर्चिंग किया गया। जो अज्ञात माआवादी नक्सलियों द्वारा किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिये विस्फोटक सामग्री एवं अन्य सामग्री जमीन में डम्प कर छुपाकर रखा गया था, जिसें आईटीबीपी की बीडीएस टीम के द्वारा सुरक्षित खोदकर निकाला गया , जिसमें क्लेमोर माईन्स करीबन 02 किलो का,सोलर प्लेट 01 नग, स्वीच 03 नग, माईक्रो मीटर-01 नग, बैटरी 9 वाट वाला 03 नग, सेल निप्पो कम्पनी का 02 नग, सेल पेनासोनिक कम्पनी का 09 नग, टू-पिन(मेल-फिमेल) 06 नग, वायर कनेक्टर 04 नग, वायर टेस्टर 01 सेट, ब्लास्टिंग वायर 02 बंडल, फ्लेक्सिबल वायर (लाल-नीला कलर का) 02 बंडल,पुराना सफेद फ्लेक्सिबल वायर करीबन 15 मीटर, डेटोनेटर- 08 नग, बारूद से भरा एल्युमिनियम डिब्बा में 01 किलो का 01 नग, स्टील ड्रम 20 किलो का 01 नग, स्प्लिंटर कील बडा लगभग 01 किलो, स्प्लिंटर कील छोटा लगभग 01 किलो, स्प्लिंटर काच के टुकडे लगभग 01 किलो का मौके पर जप्त किया गया । उपरोक्त अभियान में थाना बागनदी से आईटीबीपी एसी अभिषेक मधुकर, निरी0 केशरी चंद साहू थाना प्रभारी बागनदी, उप निरी0 पिल्लूराम मण्डावी थाना प्रभारी बोतरलाव के नेतृत्व में जिला बल एवं आईटीबीपी मय बीडीएस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।उदय मिश्रा, राजनांदगांव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *