दानीटोला,रामपुर वार्ड के गौठानों का आयुक्त विनय कुमार ने निरीक्षण कर कहा-गोधन न्याय योजना के अमल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं ….
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी। गोधन न्याय योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसका मैदानी स्तर पर सफल संचालन करने नगर निगम आयुक्त विनय कुमार गौठानो का निरीक्षण व समीक्षा बैठक ले रहे हैं ,इसी क्रम निगम के आला अधिकारियों के साथ आज सुबह दानीटोला वार्ड एवं रामपुर वार्ड में स्थित गौठानों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने इस दौरान साफ तौर पर निर्देश दिए हैं कि शासन की इस महती योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए नोडल अधिकारी को एक्टिव होकर काम करे।गौठानों में नियमित तौर पर गोबर खरीदी कराने के अलावा गोबर को सही तरह से रखरखाव का ध्यान रखने,उसकी पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री कराना संबंधित अधिकारी को सुनिश्चित करने कहा। साथ ही हितग्राहियों से खरीदे गए गोबर को टंकी में डलवाना सुनिश्चित कर तैयार खाद का उठाव की सतत मॉनिटरिंग भी करने पर जोर दिया।इस मौके पर कार्यपालन अभियंता राजेश पदमवार,सहायक अभियंता एस आर सिन्हा, विजय मेहरा, प्रभारी राजस्व अधिकारी निखिल चंद्राकर,प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी सचिंद्र थवाईत,उप अभियंता कामता नागेंद्र,कमलेश ठाकुर,लोमश देवांगन,मिशन मैनेजर शशांक मिश्रा उपस्थित थे।