आत्मार्नंद विद्यालय में पहली से बारहवीं के लिए 10 जुलाई तक होगी प्रवेश
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। पंडित राम विशाल पांडे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है 1 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक प्रवेश ले सकेंगे। कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें प्रवेश ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि जून से पढ़ाई प्रारंभ हो चुकी है जिसके मद्देनजर सीख गए यहां पढ़ाई प्रारंभ हो इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग में 10 दिन का समय दिया है इन दिनों में प्रवेश ले सकेंगे। जिले में मात्र राजिम में ही अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद विद्यालय की स्वीकृति मिली है इसके बाद से विभाग तत्परता के साथ बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसलिए सारे कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में पिछले साल से आत्मानंद विद्यालय की मांग तेजी से हो रही थी जिसे प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया इससे लोगों में खुशी है तथा अबे यहां के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में पढ़ाई कर सकेंगे।