The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

मुख्यमंत्री भूपेश का किसनहा अंदाज, सर पर साफा लपेटे ट्रेक्टर लेकर खेत में उतरे

Spread the love

रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर के खेत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ट्रैक्टर लेकर निकले। उन्होंने खेत की जुताई करने के साथ ही वहां लौकी, कुम्हड़ा और तोरई के बीज भी लगाए। इसके साथ ही धान की भी बुआई की। मौका था अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस का। इससे पहले खेत में ठाकुर देवता की पूजा-अर्चना कर मुख्यमंत्री ने खेती-किसानी के नए कामों की शुरुआत कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस अवसर पर कहा, यह नया काम नहीं है। नया काम यह है कि इसके जरिये छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा का सम्मान बढ़ाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कृषि विवि में अक्ती तिहार और माटी पूजन दिवस की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों को माटी की रक्षा की शपथ दिलाई। कहा कि हमारी माटी, जिसे हम माता भुइयां कहते हैं, उसकी रक्षा करेंगे। हम अपने खेत, घरों, और बगीचों में जैविक खाद का उपयोग करेंगे। हम ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे मिट्टी, जल और पर्यावरण की सेहत ख़राब हो। हम भूमि में रासायनिक और नुकसानदेह केमिकल का प्रयोग नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा, वेद-पुराण में भी धरती से अनुमति लेने की बात है। किसान उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
धरती माता की करें सेवा
जमीन को संभाल कर रखना है। इस जमीन ने रासायनिक खाद को एक समय तक पचाया, लेकिन अब अधिक हो गया तो वह फसलों में आ गया। उसका असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। सीधी सी बात है हम धरती की सेवा करेंगे तो मानव समाज की सुरक्षा होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, गउ माता की जय हो, कहने से गउ माता की जय नहीं होगी। उसके लिए गउ माता की सेवा करनी होगी, चारे, पानी, इलाज और छाया का इंतजाम करना होगा।
सभी संभाग में यांत्रिकी स्किल डेवेलपमेंट की घोषणा
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी संभाग में यांत्रिकी स्किल डेव्हलपमेंट सेंटर स्थापित करने की घोषणा भी की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद कृषि महाविद्यालय इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी रिसर्च सेंटर भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सटीक मौसम पूर्वानुमान के लिए डॉप्लर तकनीक का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि विश्वविद्यालय की ओर से विकसित किए गए कृषि रोज़गार मोबाइल एप्लिकेशन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री के हाथो प्रगतिशील कृषकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *