फैक्ट्री में काम करते समय भट्टी में हुआ बलास्ट,गर्म लोहा झिटकर मजदूरों पर गिरा,तीन झुलसे
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने के दौरान भट्ठी में बलास्ट हो जाने तीन मजदूरों के उपर पिघला हुआ गर्म लोहा के चपेट में आने से झुलस गए है। जिन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक नंद कुमार सिह पिता जगदीश सिह उम्र 40 साल निवासी भदसेरा टोला थाना आयर जिला भोजपुर बिहार वर्तमान पता गोंदवारा रायपुर ने उरला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी एवं उसके दो साथी सुरेन्द्र प्रसाद पिता चंद्रिका प्रसाद उम्र 37 साल निवासी मेहनौर थाना दीपनगर जिला नालंदा बिहार वर्तमान पता उरला बाजार चौक एवं गुडडु कुमार पिता भोरील मंडल उम्र 23 साल निवासी बडेसपुर थाना उरसेला जिला कटिहार बिहार वर्त पता उरला रायपुर तीनो बजरंग पावर इस्पात लिमिटेड TMT डीवीजन सरोरा में में काम करते है।27/04/22 के सुबह 08/00 बजे से रात्रि के 08/00 बजे तक पाली मे काम कर रहे थे काम के दौरान भट्टी में स्क्रैप डालते समय स्क्रैप के साथ बंद माल भटटी में चले जाने और गैस निर्मित होकर विस्फोट होने से पिघला हुआ गर्म लोहा उनके ऊपर छिटक गया जिससे तीनो झुलस गए। इलाज के लिए उन्हें एक निजी हास्पीटल रायपुर में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि मजदूरों से काम कराने के दौरान कंपनी द्वारा उनकी सेफ्टी का ध्यान नही रखने तथा लापरवाही पूर्वक काम कराने की वजह से यह घटना घटित हुई है। पुलिस ने मामले में श्री बजरंग पावर इस्पात लिमिटेड TMT डीवीजन के प्रबंधन सरोरा रायपुर के खिलाफ धारा 387,34 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।