The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

गांव गांव चौपाल लगा कर जन समस्याओं से निराकरण के लिए ग्रामीणों से लगातार चर्चा करेंगे-समीर खान

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर । आम आदमी पार्टी ने आज जिला जगदलपुर ब्लॉक के गुमालवाड़ा पंचायत मैं चौपाल लगाई जिसमे अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान,संभागीय अध्यक्ष नसीम कुरैशी, मंडल अध्यक्ष हरीश चंद्र नाग व मजदूर नेता महेंद्र बघेल के साथ समस्त ग्रामीण क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ग्रामीणों के साथ स्थानीय समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया ।

आम आदमी पार्टी के नेता समीर खान के सामने ग्रामीण जन समस्याओं से रूबरू कराया जिससे समीर खान व चौपाल में पहुचे समस्त आम आदमी पार्टी के नेताओ ने कहा कि समस्त बस्तर जिले की पंचायत स्तर में इसी प्रकार चौपाल के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण के लिए पूर्ण संघर्ष किया जाएगा व लड़ाई लड़ी जाएगी।

आज के चौपाल के दौरान ग्रामवासियों द्वारा आम आदमी पार्टी अल्प संख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान को बताया की तीन वर्षों से सौर उर्जा बंद होने से बिजली की समस्या हो रही है लगातार ग्रामीणो के आवाज उठाने के बावजुद कोई हल नही हो पाया है आज इसके लिए ग्रामीणों ने पार्टी नेताओं को एक पत्र के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत करते हुए सहयोग मांगा ।

समीर खान के द्वारा ग्रामीणों को आस्वस्त करते हुए बताया की आम आदमी पार्टी ऐसे ही बस्तर की ग्रामीण क्षेत्र में लगातार जाएंगे और चौपाल के माध्यम से जनता के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेंगे।

विकास के नाम पर सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन का संकल्प लिया। बस्तर जिले मै व्याप्त भ्रष्टाचार को मिटाने व ग्रामीणों की पलायन को रोकने ,बिजली, पानी,चिकित्सा एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए संघर्ष करेंगे।

आज के कार्यक्रम में ग्रामीणों के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान संभागीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नसीम कुरेशी मजदूर नेता महेंद्र बघेल मंडल अध्यक्ष हरिश्चंद्र नाग तथा बलराम कश्यप कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *