The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

पुलिस की पहल व डीजे संचालको के सहयोग से दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन समय सीमा पर हुआ, संचालकों किया गया सम्मानित

Spread the love

“नरेश भीमगज की रिपोर्ट”

कांकेर। शहर में विभिन्न समितियों द्वारा नवरात्र पर्व के दौरान दुर्गा प्रतिमा स्थापित किया गया था, जिसका विसर्जन 24 अक्टूबर को किया गया। दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व समस्त डीजे संचालकों / समिति के सदस्यों को विधानसभा चुनाव-2023 एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश एवं समझाईश दी गई थी। जिसके मद्देनजर उक्त कार्यक्रम में समिति एवं डीजे संचालकों द्वारा पुलिस का सहयोग करते हुये निर्धारित समय रात्रि 10 बजे तक दुर्गा प्रतिमाओं का विर्सजन किया गया, जिसके लिए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल एवं अविनाश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर द्वारा डीजे संचालको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तरह कांकेर में पहली बार ऐसा देखने को मिला कि तय समय पर ही मूर्तियों का विसर्जन किया गया जिसकी शहर में खूब चर्चा भी हो रही है।इस पर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने कहा कि पुलिस की हमेशा से यह कोशिश रही है शहर में शान्ति व सुरक्षा बनी रहे जिसके लिए हर संभव प्रयास किया जाता है इसी के फलस्वरूप यह पहल हुई है जिसके लिए शहर वासियों का सहयोग मिला खास करके दुर्गा पंडाल समितियों व डीजे संचालकों का।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *