The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

विधायक की अनुशंसा से धमतरी के अछोटा पुराने मार्ग की अब बदलेगी तस्वीर

Spread the love

“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”

धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू अपने क्षेत्र के प्रति सदैव तत्परता एवं सजगता से कार्य करती आ रही हैं, उनकी संवेदनशीलता और क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति उनकी निरंतरता के कारण धमतरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य हो रहे हैं। विगत 20 वर्षों से जब से धमतरी से अछोटा नया मार्ग का निर्माण हुए हैं तब धमतरी से अछोटा के पुराने मार्ग की डामरीकृत सड़क नवीनीकरण एवं मजबूती करण हेतु अनेकों बार विभाग को ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया। ग्राम अछोटा की बहुप्रतीक्षित मांग धमतरी से अछोटा पुराना रास्ता बस्ती क्षेत्र जो पूरी तरह से जर्जर एवं खराब हो चुकी है, ग्राम वासियों के द्वारा विगत कई वर्षों से इस मार्ग को पुनरुद्धार करने के लिए मांग करते आ रहे हैं। उक्त मांग को ग्राम वासियों के द्वारा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को अवगत कराने पर विधायक ने त्वरित ही विभागीय मंत्री को उक्त मांग को स्वीकृति प्रदान करने पत्र लिखकर अवगत कराई। जिसकी स्वीकृति मिल गई है, उक्त मार्ग को विधायक की अनुशंसा से धमतरी के अछोटा पहुंच मार्ग 1.30 किलोमीटर की मजबूती करण एवं डामरीकरण कार्य हेतु 73. 29 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। स्वीकृति मिलने पर ग्रामवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उक्त मार्ग के बन जाने से ग्राम अछोटा की तस्वीर अब बदली हुई दिखाई देगी। क्योंकि ग्राम अछोटा वासियों कि यह सबसे पुरानी और बहुप्रतीक्षित मांग थी, जोकि विधायक के प्रयास से स्वीकृति मिली है और जल्द ही अब सड़क निर्माण हो जाने पर हमारी समस्या दूर हो जायेगी। डामरीकृत सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर अनीष देवांगन, ऋषभ देवांगन धनुष राम साहू, कैलाश देवांगन, गैंदलाल ढीमर, मोनिका देवांगन, उमेंद्र सिन्हा, तरुण देवांगन कीर्तन देवांगन, दिलीप देवांगन महेश ध्रुव, झुमुकलाल उईके, राजेश यादव, महेश यादव, पुराणिक ध्रुव, द्वारका यादव, सागर निषाद, ढेलू राम देवांगन रोहित देवांगन, कालेश्वर देवांगन पीयूष, देवांगन, डोमन देवांगन, तोरण यादव, दोहन निषाद, जागरत ध्रुव, पद्मिनी साहू, प्राची देवांगन, रुकमणी, शंकर नेताम, चेन खिलावन सेन, अंश सेन, रामकृष्ण यादव मनोहर नेताम, चंद्रमणि, विजय साहू, केशव देवांगन, प्रीतम यादव सहित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *