The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

फर्जी हस्ताक्षर कर दूसरे के खाते से हजारों रुपये निकाले,दो आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखधड़ी के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत् ठगी करने वाले शातिर गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है। ज्ञात हो प्रार्थी सुखदेव कश्यप जो पूर्व में सिंचाई विभाग में चैकीदार पद से सेवानिवृत्त हुये थे जिनका पेंशन का पैसा भारतीय स्टेट बैक के खाता में जमा होता था। जिसे पेंशन आने पर प्रार्थी बैंक जाकर पैसे आहरण के लिये विड्राल फार्म भरकर करने पहुंचा तब बैक से पता चला की उसके खाते से किसी ने 45,000/- रूपये निकाल लिया है।घटना की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस थाना ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धोखधडी के संबंध में अप0क्र0 171/2022 धारा 419,420 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। इस दौरान अनुसंधान के सीसीटीव्ही फुटेजों के आधार पर 03 संदिग्ध व्यक्तियों का पहचान किया गया। पहचान में आये दो संदेही प्रकाश ठाकुर एवं फुलदास से पूछताछ पर बताये कि लखीचंद, प्रकाश ठाकुर एवं फुलदास बघेल ने आपस में मिलकर प्रार्थी सुखदेव कश्यप के समान दिखने वाले व्यक्ति फुलदास को सिर में गमछा बांध कर, बैक लेकर गये जहाॅ बैंक खाता नंबर से विड्राल फार्म में फर्जी हस्ताक्षर कर, 45,000/-रूपये आहरण करना स्वीकार किये है। दोनो आरोपियों से 25000 नगद राशि बरामद कर जप्त किया गया है। मामले में एक आरोपी लखीचंद अभी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। जबकि प्रकाश ठाकुर पिता प्रताप सिंह उम्र 42 साल ग्राम आसना नयापारा जगदलपुर तथा फुलदास बघेल पिता दासरथी उम्र 55 साल निवासी ग्राम आसना नयापारा को विधिवत गिरफ्तार कर,न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक – एमन साहू
उप निरी. – होरीलाल नाविक, रनेश सेठिया
सहा.उपनिरी. – नरहरि वैष्णव
प्र.आर. – पुनीत शुक्ला
आरक्षक – युवराज सिंह ठाकुर एवं हिमांशु यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *