The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

जल जीवन मिशन से लाभान्वित महिलाओं ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार व्यक्त

Spread the love

बिलासपुर/रायपुर । जल जीवन मिशन योजना के तहत बिलासपुर जिले के विकासखंड तखतपुर की ग्राम पंचायत लाखासार के गड़रियापारा में सोलर पंप के माध्यम से घर-घर नल से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम गड़रियापारा में 23.26 लाख की लागत से 244 जनसंख्या वाले इस गांव के 30 में से 13 घरों में नल लग चुके हैं शेष कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत लाखासार में 1 करोड़ 6 लाख 99 हजार रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग योजना शुरु की गई है जिसके तहत 80 किलोलीटर व 75 किलोलीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक बनाये गये हैं। यहां दो जोन बनाकर पाइप लाइन का विस्तार किया जा रहा है। इससे लाखासार गांव के 401 घरों में नल से जल पहुंचेगा। जल जीवन मिशन से लाभान्वित मीनाक्षी पॉल,जोविधा पॉल और अंजनी पॉल ने बताया कि पहले उन्हें गली में लगे सार्वजनिक हैण्डपम्प से पानी लाना पड़ता था, और घर तक पानी ढोकर लाने में परेशानी भी होती थी। कई बार भीड़ होने के कारण लंबी कतार में भी लगना भी पड़ता था। अब हमारे घर पर ही नल से जल मिलने से हमें बहुत राहत मिली है। मुख्यमंत्री बघेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार को ग्रामीण महिलाओं ने धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *