महिला स्वसहायता समूह ने पर्यावरण बचाने के लिए की अनूठी पहल शुरू,जाने पूरी खबर
रायपुर । महिला स्वसहायता समूह ने पर्यावरण बचाने के लिए अनूठी पहल शुरू की है। समूह की महिलाएं घर-घर जाकर लोगों से अखबार और कागज दान करने की अपील कर रही है। दान में मिले इन कागजों से पैकेट बनाए जा रहे हैं। महिला समूह द्वारा कागज के पैकेट दुकानदारों को आधे दाम पर दिए जा रहे हैं। कागज के पैकेट की कीमत 60 रुपये किलो है, जिसे महिला समूह 30 से 40 रुपये किलो की दर से बेच रहा है। कागज के पैकेट देने से पहले दुकानदारों से शपथ पत्र भी भराया जा रहा है कि वे प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे।