पन्ना में खुदाई के दौरान मिला मजदूरों को 6.29 कैरेट का हीरा

Spread the love


मध्यप्रदेश। एमपी के पन्ना जिले में बुधवार को ग्राम जारुआपुर के रहवासी को लगभग 6.29 कैरेट का हीरा मिला है। मजदूर ने कहा कि वह आर्थिक तंगी से जुझ रहा था साथ ही उसके साथ खुदाई करने वाले मजदूरों की भी स्थिति ठीक नही थी लेकिन अब हीरा मिलने के बाद उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएंगी।
जानकारी के अनुसार, सुनील ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर हीरा कार्यालय से हीरा खदान खोदने के लिए पट्टा लिया था। खुदाई के दौरान बुधवार को उनकी किस्मत खुली और उन्हें एक हीरा मिला। जिसके बाद पन्ना के हीरा कार्यालय में सुनील ने उस हीरे को जमा करा दिया है। वहीं सुनील कुमार ने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी है कि हीरा उन्हें ही मिला है। सुनील ने बताया कि उनके साथ 6 लोग इस हीरे में हिस्सेदार हैं। सभी के घर की आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान ने हमारी सुन ली और हमें आशीर्वाद स्वरूप हीरा मिला है। जिससे हम सभी की परेशानियां दूर हो जाएगी।
आपको बता दें कि हीरा कार्यालय के अधिकारी अनुपम सिंह ने कहा कि 6.29 कैरेट का हीरा सुनील कुमार द्वारा कार्यालय में जमा किया गया है। जिसे आगे होने वाली हीरों की नीलामी में रखा जाएगा। इसके साथ ही 12% रॉयल्टी काटकर शेष हीरे की राशि मजदूरों को वापस की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.