छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने निकाली बंपर भर्ती, 27 जून से पहले कर लें आवेदन
रायपुर।छत्तीसगढ़ में लोक सेवा आयोग (CGPSC) की तरफ से 100 से ज्यादा पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार CGPSC द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा के 132 पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
बता दें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जून 2022 है। 27 जून तक इच्छुक सीजीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरकर अप्लाई कर सकते हैं।
पदों का विवरण
विभाग / संस्था का नाम – छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
पद का नाम – आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
कुल पदों की संख्या – 132 पद
आवेदन मोड – ऑनलाइन फॉर्म
वेतनमान – 56100 – 1,77,500/- रूपये
आवेदन की प्रारंम्भिक तिथि – 08/06/ 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27/06/2022
ऑफिसियल वेबसाइट – https://psc.cg.gov.in/
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक के पास मास्टर डिग्री, स्नातक की डिग्री एवं समकक्ष योग्यता होना चाहिए।
आयु सीमा – न्यूनतम आयु 22 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को सीजीपीएससी की वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद यहां दी गई Notification को ध्यान से पढ़ें और फिर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र के प्रारूप में मांगी गई सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण विवरण को भरें।
आवेदन के साथ सभी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
इसके बाद आवेदन शुल्क (अगर कोई हो तो) का भुगतान करें और ऑनलाइन आवेदन फार्म सबमिट करें। इसके बाद आवेदन पत्र की प्रिंट आउट ले लें, यह भविष्य में आपके काम आएगा।