The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान से लेखक संतोष सोनकर सम्मानित

Spread the love

”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। चौबेबांधा निवासी लेखक संतोष कुमार सोनकर मंडल को उनके साहित्यिक योगदान के लिए प्रदेश के सैकड़ों कलाधर्मी एवं साहित्यकारों के बीच छत्तीसगढ़ के गांधी संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान 2022 से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि रविवार को दोपहर 1:00 बजे प्रयाग नगरी राजिम में आयोजित काव्य महोत्सव एवं विभूति अलंकरण समारोह का आयोजन मंगल भवन में वक्ता मंच एवं राजिम टाइम्स के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उपन्यासकार, कथाकार एवं लेखक परदेशी राम वर्मा, अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, विशिष्ट अतिथि हास्य कवि काशीपुरी कुंदन, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक मुन्नालाल देवदास, साहित्यकार तुकाराम कंसारी ने अपने करकमलों से यह सम्मान सोनकर को प्रदान किया। सम्मान में स्मृति चिन्ह, शाल, श्रीफल भेंट किया गया। मंच से जैसे ही इनके नाम की घोषणा हुई पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। यह अलंकरण समारोह पवन दीवान को समर्पित रहा। बताना होगा कि खुद दीवान इनके लेखन के बहुत सराहना करते थे। मौके पर तामासिवनी के रेत कलाकार हेमचंद ने पवन दीवान की शानदार रेत से चित्र बनाए थे। यह चित्रकारी ने काफी प्रभावित किया। कहना होगा कि सोनकर विगत दो दशकों से भी अधिक समय से लेखन के क्षेत्र में लगातार कलम चला रहे हैं उनके द्वारा लिखित गद्य एवं पद्य दोनों विधाएं काफी चर्चित हुई है। लेखन के क्षेत्र में उन्हें अनेक सम्मान एवं पुरस्कारों से नवाजा गया है। संत कवि पवन दीवान स्मृति साहित्य सम्मान मिलने से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। मौके पर उपस्थित जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, हिंदी साहित्य भारती के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल देवदास, मंथन साहित्य परिषद के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चक्रधारी, प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन, चेतना युवा मंच के प्रमुख सागर शर्मा, इंद्रजीत, वरिष्ठ साहित्यकार दिनेश चौहान, संतोष व्यास, थानु राम निषाद, नागेंद्र निषाद, जितेंद्र सुकुमार साहिर, श्रीराम संगीत कला केंद्र के आचार्य तुला राम साहू, लोक गायिका माधुरी भट्ट, नूतन साहू, गोकुल सेन, दुष्यंत वर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *