The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

वक्ता मंच के बैनर तले प्रदेश के101 रचनाधर्मी सम्मान समारोह में, युवा कवयित्री सरोज कंसारी वीणापाणि सम्मान 2021 से सम्मानित

Spread the love
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रसिद्ध सामाजिक , साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था वक्तामंच द्वारा प्रदेश स्तरीय 101 वरिष्ठ एवं युवा रचनाधर्मियो का भव्य समारोह में सम्मान किया गया, 17 अक्टूबर को आंनद समाज वाचनालय सभागृह ब्राम्हण पारा रायपुर में युवा कवयित्री सरोज कंसारी को वीणापाणि सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर काव्यपाठ का आयोजन किया जिसमें कन्या भ्रूण हत्या पर सरोज कंसारी की कुछ पंक्ति हैं–
बेटे की चाह में भ्रूण की करवाते हो जांच
बेटी पल रही जानकर होते क्यूँ निराश
गर्भपात करवाकर करते हो तुम पाप
नवरात्र में देवी के रूप में करते पूजा पाठ…
कवयित्री सरोज कंसारी को इससे पूर्व भी कलमकार, पर्यवारण योद्धा, शराब विरोधी योद्धा नारी रत्न, नारी शक्ति अलंकरण, सर्वश्रेष्ठ काव्य सृजन, काव्यदूत, काव्य श्री, सावित्रीबाई फूले शिक्षाकांति,सरस्वती सम्मान, रानी दुर्गावती, क्रांतिवीर, कोरोना विजेता, मधुर मुरली, हिंदी साहित्य रत्न,भारतमाता अभिनंदन गुरु वशिष्ठ, शान ए महफ़िल, साहित्य गौरव, हिंदी सेवा काव्य साधक, मेघा पाटनकर, साहित्य दीप सम्मान आदि सतत लेखन कार्य के लिए विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मंच एवं संस्थाओं द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं।
युवा कवयित्री द्वारा समाचार पत्र पत्रिकाओं एवं सोशल मीडिया में मानवीय संवेदनाओं कर्तव्यों देश समाज के हितकारी विषयों पर काव्य लेखन जारी हैं,सेवा के लिए छत्तीसगढ़ साहित्य जगत में अपनी पहचान बनाने में सफल रही सरोज कंसारी के सम्मानित होने पर कवि मित्रो, प्रबुद्धजनों जितेंद्र सुकुमार, संतोष सोनकर , वरिष्ठ साहित्यकार सुशील भोले, राजेश अग्रवाल (हर्ष मीडिया भिलाई) मोहन कंसारी,(नारी), डॉक्टर राजेन्द्र गदीया,उद्घोषक मनोज सेन, टीकमचंद सेन, युवराज साहू ,डॉ. आलोक शुक्ला, कुलेश्वर प्रसाद साहू,द्रोणसिंह ठाकुर, किशोर साहू,कल्याणी कंसारी, आचार्य कॄष्ण कुमार वर्मा ,प्राचार्य नरेश यादव, आरती शर्मा, नरेंद्र साहू, मंदाकनी कंसारी, दुलारी,प्रमेन्द्र कंसारी , विजय कंसारी, पार्षद हेमंत साहनी, केसर साहू, कुमुद पुराणिक, रश्मि वर्मा, (सुपर वाइजर, ) देवांगन लीना व्यास रुपाली राजपूत , कंचन कंसारी, जागेश्वर ध्रुव लुकेश्वरी साहू आदि ने बधाई दी।
संस्था के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, एवं सचिव मनीष अवस्थी ने उज्जवल भविष्य की कामना की तथा शुभकामनाये दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *