The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

नवागांव एनीकट का गेट बंद करना भूले, वाटर लेवल गिरा

Spread the love

‘संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के ऊपर सोंढूर, पैरी नदी पर नवागांव एनीकट में इन दिनों पानी का टोटा पड़ा हुआ है। जल संसाधन विभाग की लापरवाही के चलते गेट खुला हुआ है जिससे होकर पानी लगातार बह रहा है। भरी बरसात के बाद भी इस एनीकट में पानी नहीं है नतीजा अभी से लेबल नीचे जाना शुरु हो गया है। नदी में एक पतली सी धार चल रही है यदि गेट को बंद नहीं किया गया तो आने वाला समय अत्यंत विकराल होगा। उल्लेखनीय है कि सन 2015 में धमतरी जल संसाधन विभाग के देखरेख में नवागांव एनीकट का निर्माण किया गया है इसमें पानी भरने से दर्जनों गांव के अलावा गरियाबंद जिला के प्रसिद्ध तीर्थ नगरी राजिम शहर एवं रायपुर जिला के गोबरा नवापारा तहसील के पानी का लेवल बना रहता है। इससे एक बड़ी आबादी को पानी मिलती है लेकिन हर समय विभाग इस एनीकेट की अनदेखी कर देता है नतीजा गांव शहर दोनों को भुगतना पड़ता है। अब तो लोग यह कहने लगे हैं की इनके रखरखाव नहीं होने से समय पर गेट खोलने व बंद करने के लिए कर्मचारी नहीं होने से कभी पानी बेवजह बह जाता है। तो कभी और कुछ हो जाता है। इससे जल संसाधन विभाग के कार्यशैली पर सवाल उठना शुरू हो गया है कि आखिरकार इसे किसलिए बनाया गया है। प्रशासन ने करोड़ों रुपया खर्चा कर इनका निर्माण किया है ताकि हर समय इसमें पानी भरा रहे। वर्तमान में वर्षा काल समाप्त हो चुकी है बावजूद इसके गेट को बंद नहीं किया गया है यदि यही स्थिति रही तो नदी में चल रही धार कुछ ही दिनों में बंद हो जाने का अंदेशा है। इसके बाद एनीकट को भरना मुश्किल हो जाएगा। ज्ञातव्य हो कि मार्च 2021 में राजिम माघी पुन्नी मेला के समय गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि आने वाला वर्ष नवीन मेला ग्राउंड में मेला भरेगा और यह स्थल इसी एनीकट के किनारे हैं। हर दृष्टिकोण से यह अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रखता है लेकिन प्रशासन की उदासीनता से लोग खासी नाराज है। लोगों ने जल संसाधन विभाग के शीर्षस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराते हुए शीघ्र गेट बंद कर नवागांव एनीकट में पानी भरने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *