टीकमचंद सेन को मिला वीणापानी सम्मान
‘‘संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। शहर के प्रसिद्ध गीतकार एवं प्रयाग साहित्य समिति के अध्यक्ष टीकमचंद सेन को राजधानी रायपुर के सक्रिय साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच द्वारा उनके लेखन में अप्रतिम योगदान के लिए वीणापानी सम्मान 2021 से नवाजा गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील पांडे, अमरनाथ त्यागी एवं शायर अश्क बस्तरी ने अपने कर कमलों से यह सम्मान प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि टीकमचंद सेन के लिखे हुए गीत छत्तीसगढ़ी फिल्मों में भी आ चुके हैं लगातार वह कवि सम्मेलन मंच के माध्यम से देशभक्ति का जज्बा जगाने का काम कर रहे हैं। समय-समय पर इनके द्वारा साहित्यिक के अलावा रचनात्मक कार्यों पर उल्लेखनीय योगदान रहा है। इनके सम्मानित होने से अंचल में खुशी की लहर है। प्रमुख रूप से वरिष्ठ साहित्यकार तुकाराम कंसारी, जिला रत्नांचल साहित्य परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र साहू, पुरुषोत्तम चक्रधारी, नूतन साहू, संतोष कुमार सोनकर मंडल, जितेंद्र कुमार साहिर, गोकुल सेन, संतोष सेन, कमलेश कौशिक, विष्णु राम जांगड़े, मनोज सेन, फनेंद्र मोदी, मोतीलाल साहू, थानु राम निषाद, डॉ रमेश सोनसायटी आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।