The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrimePolice Department

अब तो लुटने लगे हैं मयखाने भी धर्म नगरी में जुआ और शराब का खेल

Spread the love

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ धर्म नगरी में लगातार जुआ और शराब का अवैध कारोबार तेजी से चल रहा है। अब जबकि पिछले लगभग 45 दिन पूर्व वहाँ के थाने की कमान संभाले प्रभारी अभी तक तो इस धंधे में अंकुश लगाने में कहीं भी कारगर साबित नही हुए हैं अब तो शराब की दुकान भी लुटने लगी है , तो फिलहाल तो कहीं से भी यह नजर नही आता कि इस पर कोई रोक लग पाएगी, हाँ एक बात तो छूट गई थी पिछले दिनों में पूरे थाना क्षेत्र में जुएं का बोलबाला है यहाँ दूर-दूर से खिलाड़ी आते हैं और बेख़ौफ जुआ खेलते इस मामले में भी राजनीतिक प्रश्रय की बात सामने आती है वह भी ऊंचे स्तर की।इसमे एक नाम शेखू का है जो कि छुरिया थाना क्षेत्र में जुएं में पकड़ा जा चुका है उसे छुरिया और चिचोला पुलिस ने जंगल में दबिश देकर पकड़ा था । अब सही क्या और गलत क्या यह तो वे ही बता सकते हैं जो सहयोग कर रहे हैं या सहयोग पा रहे हैं।फिलहाल यह कहने में कोई संकोच नहीं कि धर्म नगरी को वाकई धर्म और भगवान ही संभाले हुए हैं अन्यथा क्या होता इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है।.

‘उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *