सहायक उपनिरीक्षक की खड़ी कार में किसी ने लगाई आग,जहां कार खड़ी थी वहां पहले भी बैल की पूंछ काटने व घर जलाने की घटना घटित हुई थी
”संजय चौबे”
बालोद। जिले में सहायक उपनिरीक्षक की कार को किसी ने आग लगाकर जला दिया। आग लगने से कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 435 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तरौद निवासी परस राम साहू 46 वर्ष ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी जिला विशेष शाखा बालोद में सहायक उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत है,10 जुलाई को जब वह सुबह सोकर उठा तब देखा कि उसकी कोठार में खड़ी कार जलकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी,किसी अज्ञात आरोपी ने रात में कार में आग लगाकर जला दिया है।प्रार्थी ने कार टाइटेनियम इको स्पोर्ट फोर्ड क्रमांक CG 04 KT 1999 को 2 वर्ष पूर्व 4,50,000/- रूपये में खरीदा था। पहले भी उसी स्थान पर बैल की पूंछ काटना एवं घर जलाने की घटना घटित हो चुकी है।