The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

समाज को आगे बढ़ाने में युवा वर्ग सामने आए – रमेश

Spread the love
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। निषाद समाज फिंगेश्वर के द्वारा भक्त गुहा निषाद जयंती कोविड – 19 को ध्यान में रखते हुए बहुत ही संक्षिप्त रूप मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम जानकी एवं भक्त गुहा निषाद राज के पूजन अर्चन के साथ एक सादे समारोह में शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर फिंगेश्वर निषाद समाज के सचिव एवं शिक्षक रमेश सर्वे ने कहा कि इस वर्ष की जयंती को कोविड महमारी के चलते नही मनाने का निर्णय लिया गया है। किंतु आज का दिन निषाद समाज के लिए बहुत ही बड़ा दिन है। समाज को आगे बढ़ाने के लिए आज के युवाओं को आगे आना होगा तभी हम श्रेष्ठ समाज की परिकल्पना कर सकते हैं इसके साथ ही नशा जैसे कुरीति से बचना होगा समाज में होने वाले छोटे – बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो और समाज के द्वारा मिलने वाले दायित्व का पूर्ण मनोयोग के साथ पालन करते हुए समाज के बताए मार्ग पर चलकर एक श्रेष्ठ समाज स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए शुरुआत पहले स्वयं से करने की जरूरत है। हम सभी निषाद राज गुहा के वशंज हैं जो अपने पूरा जीवन भगवान श्रीराम के भक्ति में समर्पित कर दिया। इस अवसर पर चौरासी पाली फिंगेश्वर के अध्यक्ष सुखीराम निषाद, अमरू निषाद, मनोहर निषाद, जगमोहन निषाद, फागू निषाद, श्यामाचरण निषाद, दाऊ लाल निषाद, पुरूषोत्तम निषाद, भागवत निषाद उपस्थित थे पूरे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक थानू निषाद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *