The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मकान पर पानी डालते वक्त हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

Spread the love

दुर्ग। शक्ति नगर आशानगर क्षेत्र में कई घरों के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजरी हुई है। मकान निर्माण के दौरान पानी डालते वक्त युवक हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस दौरान विधायक ने कलेक्टर व सीएसईबी के अधिकारियों से चर्चा कर हाईटेंशन तार की समस्याओं से अवगत कराया। जिससे बिजली से होने वाले हादसो से रोक लगाई जा सके। वार्ड के शक्तिनगर के घनी आबादी के मध्य से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से 35 वर्षीय रामेश्वर यादव की घर की तराई के दौरान विद्युत करेंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। एक वर्ष में इस बस्ती के आसपास से यह चौथी घटना बताई गई है। वार्ड 17 के पार्षद निर्मला साहू ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। वार्डवासी हाईटेंशन तार को व्यवस्थित करने ज्ञापन भी सौंपे हैं। लेकिन अब तक किसी तरह की कोई पहल नहीं हुई है। इस दौरान पार्षद जयश्री जोशी, निर्मला साहू, अमित देवांगन, रमेश श्रीवास्तव, महिप सिंह भुवाल, अमित जैन, निगम के अधिकारी राजेश पाण्डेय, आरके पालिया, दुर्गेश गुप्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *