युवामोर्चा ने निगम कमिश्नर को रावण की तस्वीर वाला मोमेंटो और बेशर्म फूल का गुलदस्ता भेंट किया,भष्ट्राचार के नए आयाम नगर निगम धमतरी के नाम

Spread the love

”वैभव चौधरी की रिपोर्ट”
धमतरी :
विगत 135 सालो से नगर निगम धमतरी अपने आप मे अनेको उपलब्धि लिए हुए है 135 सालो के समयावधि में जहाँ नगर निगम धमतरी अनेको रिकॉर्ड आपने नाम किये है वैसे ही स्वच्छ्ता का मिशाल पेश किए हुए है किंतु कांग्रेस सरकार के आते ही निगम में भ्रष्टाचार व्याप्त नही निगम में भ्रष्टाचार घुल मिल गया जिसका जीवंत उदाहरण रावण दहन में देखने को मिला जिसकी किरकिरी केवल राज्य में ही नही पूरे देश में हुई है जिसके कारण से आज धमतरी की 1 लाख 70 हजार जनता शर्मिदगी महसूस कर रही है। निगम द्वारा इस विषय मे लिपिक को निलंबित करके जो इस मुद्दे पर लीपापोती की कार्यवाही की जिसके कारण से आज भारतीय जनता युवा मोर्चा व भाजपा निगम पार्षद इस भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निगम का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए कमिश्नर ऑफिस पहुँचे और इस ऐतिहासिक कुकृत्य के लिए भ्रष्टाचार की प्रतीक उसी रावण की तस्वीर लगा मोमेंटो और बेशर्म के फूल से बना बुके दीया। नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा जी ने आयुक्त को कहा कि शहर की जनता बड़े मनोभाव से नगर विजय दशमी उत्सव में शामिल होती है ऐसे में इस प्रकार के भ्रष्टाचार के सामने आने पर जनता का विश्वास निगम से टूटता है इसपर सिर्फ खाना पूर्ति न होकर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए। शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने कहा कि निगम भ्रष्टाचार का गढ़ बना हुआ है कार्यवाही नही हुई तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। वही युवामोर्चा जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी शहर हमेशा आजतक अपने अच्छे कामो के लिए विख्यात रही है पर इस बार विजय दशमी में हुए भ्रष्टाचार के कारण पूरे देश मे हसी का पात्र बनी है इसलिए युवामोर्चा ने उसी रावण की तस्वीर वाला मोमेंटो व बेशर्म का गुलदस्ता भेंट किया है। वही महामंत्री अविनाश दुबे ने कहा कि सिर्फ लिपिक को सस्पेंड कर अपने दायित्व से निगम नही मुकर सकती बल्कि इस पूरे मामले की ही जांच होनी चाहिए ये पैसा शहर की जनता का है और इस प्राकर की हरकते भूल नही अपराध है और इसमें पूरा नगरनिगम लिप्त है।
उक्त अवसर पर नरेंद्र रोहरा प्रीतेश गांधी राजेंद्र शर्मा दीपेंद्र साहू विजय साहू देशांत लोढ़ा अखिलेश सोनकर निलेश लुनिया भाजयुमो जिलाध्यक्ष विजय मोटवानी ,पार्षद श्यामलाल नेताम, प्रकाश सिन्हा, नीलू डागा श्यामा साहू , सरिता आसई, हेमन्त बंजारे मिथिलेश सिन्हा, अविनाश दुबे , गोविंदा दिल्लो रिकी गंवानी सूरज शर्मा ओमेश यादव, वेदप्रकाश साहू , प्रतीक सोनी , चिराग आथा , गोपाल साहू, लक्की डागा , रितिका यादव , भागवत साहू , कोमल देवांगन , नीरज साहू, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.