ऑलराउंडरों में शुमार युवराज सिंह फीर से उतरेंगे क्रिकेट मैदान पर,जानें पूरी खबर
नई दिल्ली। युवराज सिंह का शुमार भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होता है। साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप में वह विश्व विजेता भारतीय टीम के अहम अंग रहे थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दोनों ही टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर खिताबी जीत में अहम योगदान दिया था। 39 साल के युवराज ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब उन्होंने फैंस को चौंकाते क्रिकेट पिच पर लौटने का ऐलान कर दिया है। युवराज ने बताया कि वह अगले साल फरवरी में मैदान पर वापसी करेंगे। साथ ही, इस ऑलराउंडर ने फैंस से मुश्किल वक्त में भी भारतीय टीम का साथ नहीं छोड़ने की अपील की।
युवराज सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई धुआंधार पारी का वीडियो शेयर करते हुए यह घोषणा की। गौरतलब है कि कटक में खेले गए उस मुकाबले में युवी ने 150 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उनके अलावा एमएस धोनी ने भी 134 रनों का योगदान दिया था। युवराज ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘भगवान आपकी किस्मत का फैसला करते हैं। पब्लिक की डिमांड पर मेरे फरवरी में पिच पर वापस आने की उम्मीद है। आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। भारत का समर्थन करते रहें, यह हमारी टीम है और एक सच्चा प्रशंसक मुश्किल वक्त में टीम का साथ नहीं छोड़ता।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि युवराज भारत की ओर से खेलने के लिए मैदान में वापसी करेंगे या टी20 लीग में। फिर भी, प्रशंसक अभी से ही इस स्टार बल्लेबाज को एक बार फिर खेलते हुए देखने को उत्साहित हैं।