The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

सहारा इंडिया के 04 डायरेक्टरों को लखनऊ से किया गया गिरफ्तार

Spread the love

”उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव।सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी में जिले भर के कई निवेशकों एवं अभिकर्ताओं द्वारा रूपये जमा करवाया गया था परंतु उनकी मैच्योरिटी अवधि पूरी होने पर भी उनका रकम उन्हें वापस नहीं कर रहें हैं जिससे निवेशक और अभिकर्तागण परेशान थे उनकी शिकायत पर उक्त कृत्य जो धोखाधड़ी व अमानत में खयानत की परिधि में आने पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में सहारा इंडिया के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। राज्य सरकार के प्राथमिकता के अनुरूप मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा चिटफण्ड मामलों में कड़ी कार्यवाही करने हेतु लगातार निर्देश दिये जाते रहें हैं। पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली एलेक्जेन्डर किरो के नेतृत्व में प्रकरण की छानबीन की गई। सहारा इंडिया के खातों एवं बैंकों में जमा रकम की जानकारी एवं आरोपी डायरेक्टरों के संबंध में जानकारी सायबर सेल के सहयोग से एकत्र की गई तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक नासिर बाठी के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम लखनऊ उत्तरप्रदेश जाकर सहारा इंडिया के सहयोगी कंपनी – सहारियन यूनिवर्सल मल्टिपरपस सोसायटी लिमिटेड के 02 आरोपी डायरेक्टर – (1) मोहम्मद खालिद उम्र 62 साल निवासी लखनऊ (2) शैलेस मोहन सहाय उम्र 62 साल निवासी लखनऊ एवं सहारा क्यू-शाप युनिक प्रोडक्टश रेंज लिमिटेड के 01 आरोपी डायरेक्टर – (3) प्रदीप कुमार उम्र 58 वर्ष निवासी लखनऊ तथा, सहारा क्रेडिट कारपोरेटिव सोसायटी लिमिटेड के आरोपी डायरेक्टर (4) लालजी वर्मा उम्र 66 वर्ष निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर राजनांदगांव लाया गया जिन्हें आज दिनांक 13 मई को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां पर राजनांदगांव जिले के निवेशकों को 15 करोड़ की राशि वापस करने संबंधी शपथ पत्र कंपनी द्वारा दिया गया है, सभी आरोपियों को न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *