जिले में कोरोना के 123 नये संक्रमित वहीं भानुप्रतापपुर में कोरोना संक्रमित की ईलाज के दौरान मौत की पुष्टि 112 स्वस्थ होकर लौटे

कांकेर। जिलेभर में आज कोरोना संक्रमण के 123 नये मरीज मिले है वहीं एक कि कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। आज 20 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 123 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ो में सबसे अधिक कांकेर ब्लॉक में 49 कोरोना संक्रमितों की हुई है जिसमें शहर के अघन नगर से 3, अलबेलापारा से 3, कोदाभाट से 1, भण्डारीपारा से 1, जंगलवार कॉलेज से 1, जेएनएम कॉलेज राजापारा से 6, कंकालीन पारा से 1, नरहरदेव स्कूल से 3, जिला अस्पताल से 1, राजापारा से 1, संजय नगर से 3, श्यामा नगर से 2, सिंगारभाट से 3, शिवनगर से 1, सुभाष वार्ड से 1,राम नगर से 1, शितलापरा से 1 इस प्रकार कांकेर के शहरी क्षेत्र से 33 व ग्रामीण क्षेत्र से 16 पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। व भानुप्रतापपुर विकास खण्ड से एक 59 वर्षीय व्यक्ति की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है।वहीं अंतागढ़ में 10, भानुप्रतापपुर में 22 चारामा में 10, नरहरपुर में 13 कोयलीबेड़ा में 15 लोग कोरोना के चपेट में आये है। इस बीच एक अच्छी खबर यह रही कि आज 112 मरीज स्वस्थ होकर लौटे है।