The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

बकरी चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा,खरगोश ने खाया एक हजार से अधिक बकरा

Spread the love

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 32 भेड़ और बकरी बरामद हुई है। इन्हें कबीरधाम और दुर्ग जिले के पाटन से चोरी किया था। गिरोह के सरगना भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश 23 वर्ष ने बताया कि वह कई सालों से बकरी चोरी करने का काम करते आ रहे हैं।आरोपी ने बताया की अब तक कई हजार भेड़ और बकरी चोरी कर उन्हें बेचा है। वह लोग हर दिन बकरा पार्टी करते थे और पिछले दो सालों में एक हजार से अधिक बकरा खा चुके हैं। अंडा थाना प्रभारी श्रुति सिंह ने बताया कि ग्राम निकुम में से आए दिन बकरी चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मुखबिर को अलर्ट किया। 17-18 जनवरी की दरमियानी रात जब पुलिस गश्त पर थी तो उन्हें जानकारी मिली कि पुरानी बस्ती निकुम से फिर कुछ लोगों ने 13 भेड़ व 1 बकरी को चोरी कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले आरोपी खरगोश अपने 2 साथियों के साथ मिलकर बकरियों के बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अलग-अलग जिलों से बकरी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपी भिलाई नगर निवासी अरुण कुमार, भगवान दास जोशी उर्फ खरगोश और मोहम्मद इशाक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *