The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

नशीला मनोत्तेजक कैप्सूल की बिक्री करते 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Spread the love

“बीएन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा नशीले पदार्थ का व्यापार करने वाले तथा अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर क्षेत्र में सक्रिय मुखबिर तैनात किये गए हैं जिनसे लगातार सूचना प्राप्त कर कार्यवाही की जा रही है । इसी तारतम्य में दिनांक 07.04.2022 को पेट्रोलिंग दौरान के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि गंगानगर ठाकुर देव चौक के पास मो0सा0 क्रमांक सीजी 12 एम 0586 में सवार 02 व्यक्ति नशीला मनोत्तेजक पदार्थ रखकर बिक्री करने की फिराक में घूम रहे है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को तत्संबंध में अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया बाद मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की कार्यवाही किया गया जो मो०सा० क्रमांक सीजी 12 एम 0586 में सवार संदेहीगण पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे दौड़ाकर पकड़ा गया जो मो०सा० चालक से नाम, पता पूछने पर अपना नाम हेम प्रसाद पिता मनोहर साय बिंझवार उम्र 41 वर्ष तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अनिल कुमार पिता सावन सिंह कंवर उम्र 31वर्ष दोनो निवासी मड़वाढोढ़ा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा का होना बताये जिनको विधिवत् कार्यवाही करते हुये तलाशी लेने कुल 116 स्ट्रीप में कुल 928 नग कैप्सूल कुल वजन 621.76 ग्राम कीमती 6931रूपये, बिक्री रकम नगदी 2520 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो०सा० पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एम 0586 कीमती 20,000 रूपये, जुमला कीमती 29451 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा 22 (c) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, स.उ.नि. चन्द्रशेखर वैष्णव, आरक्षक संजय तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, पुष्पेंद्र पटेल, महेन्द्र चन्द्र, श्याम गबेल ,आशीष साहू,वीरेंद्र पटेल,योगेश राजपूत,विकास कोसले,गौरव चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही है। थाना कुसमुण्डा पुलिस द्वारा लगातार नशीली दवाईयों, जुआ सट्टा तथा अन्य अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है, नशीली दवाईयों, मादक पदार्थो, जुआ तथा सट्टा की जानकारी होने पर कुसमुण्डा पुलिस को मोबाईल नंबर 9479193311 पर सूचित करने का कष्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *