2 अन्तर्राजिय गांजा तस्कर ट्रैक्टर में ले जा रहे थे 200 किलो गांजा, बोड़ला पुलिस ने की कार्रवाई

Spread the love

कवर्धा। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ.पी.पाल के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला जगदीश उइके के दिशानिर्देश में थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक रमाकांत तिवारी के कुशल नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारी गणों के आदेशानुसार बोड़ला थाना क्षेत्र में अवैध शराब, लूट चोरी मादक पदार्थ तस्करो एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर तंत्र को मजबूत करने लगातार क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबिरो से आवश्यक चर्चाएं की जा रही है, जिस पर विश्वसनीय मुखबीर से आज 16 अप्रैल को सूचना प्राप्त हुआ कि रायपुर जबलपुर मुख्य मार्ग पर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही एक ट्रैक्टर जिसमें बैठे लोगों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं, उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी बोड़ला रमाकांत तिवारी द्वारा उक्त सूचना को जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुवे प्राप्त दिशा निर्देशों के आधार पर हमराह स्टाफ के साथ थाने के सामने मुख्य मार्ग भोरमदेव चौराहा पर चलित बेरिकेटिंग के माध्यम से संदिग्ध ट्रैक्टर क्रमांक RJ 02 RF 5719 बिना नंबर ट को रुकवाकर कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुवे ट्रैक्टर व ट्राली कि तलाशी ली गई। तलाशी पश्चात ट्राली के अंदर नीचे भाग मे लोहे से वेल्डिंग कर गुप्त चेम्बर बना कर जिसे बाहर से नट बोल्ट से कस कर सामान्य ट्राली जैसे बना दिया गया था। उसमें छुपाकर रखे कुल 38 पैकेट गांजा वजन 200.610 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी चालक सुधाकर यादव पिता जयदेव यादव उम्र 37 साल। राजकुमार अहीर (यादव) हरीशचंद्र अहीर उम्र 35 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 03 जखराना व थाना बहरोड जिला अलवार राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। कुल वजनी मादक पदार्थ गांजा 200.610 किलोग्राम कुल कीमत बीस लाख रूपये को जप्त किया गया, एवं घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर ट्रॉली वाहन कुल सात लाख एवं दो नाग मोबाइल कीमत 7600 रूपये को जप्त किया गया। तथा आरोपियों पर उचित वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है।पुलिस टीम के द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर गांजा को अवैध तस्करी करते हुए धन लाभ अर्जित करने हेतु रायपुर की ओर से ले जाकर राजस्थान राज्य के विभिन्न जिलों में खपाने की तैयारी में थे।

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published.