The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

वज्रपात की चपेट में आने से 22 की मौत,मुख्यमंत्री ने 4-4 लाख की सहायता देने के निर्देश दिए

Spread the love

बिहार। मंगलवार को बिहार के कई जिलों में आसमानी बिजली की चपेट में आने से करीब 22 लोगों के मौत की खबर है। सबसे ज्यादा सारण जिले में 5 लोगों की जान गई। भोजपुर में 4 लोगों बारिश के दौरान आकशीय बिजली के चपेट में आ गये जिससे उनकी मौत हो गई। इसके अलावा बक्सर, नवादा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, अररिया और बांका जिले में भी वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की जान गई।
सारण में मरने वाले पांच लोगों में मां-बेटी भी शामिल हैं। भोजपुर जिले के मुफस्सिल, टाउन, पीरो और संदेश इलाके में मंगलवार को वज्रपात का कहर देखने को मिला। यहां कुल चार लोगों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। बक्सर और नवादा जिले में भी अलग-अलग जगहों पर एक-एक शख्स की जान गई।
पश्चिम चंपारण के मझौलिया और नौतन में वज्रपात ने कहर बरपाया। इसी तरह पूर्वी चंपारण जिले के पलनवा, छौड़ादानो और सुगौली में भी मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरी। दोनों जिलों में दो बच्चों सहित 6 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई। अररिया जिले के नरपतगंज और पलासी में एक-एक शख्स की मौत हुई। बांका जिले के शंभूगंज में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक शख्स ने दम तोड़ दिया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने वाले लोगों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को तुरंत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बारिश के इस मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *