वार्ड नम्बर 08 में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता में 31 बालिकाओं ने लिया हिस्सा, 8 बालिकाए हुई पुरस्कृत
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। राजीव युवा मितान क्लब वार्ड क्रमांक 07-08 के युवाओं द्वारा वार्ड नम्बर 08 में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 31 बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन से बालिकाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया और आगे भी इस प्रकार के आयोजन करने की मांग उठी।जेवडन मार्ग वार्ड नंबर 08 में राजीव युवा मितान क्लब द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्य्रकम में राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक विकास केशरी व पूर्व पार्षद वर्षारानी ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विकास केशरी ने कहा कि युवाओं को ऐसे आयोजनों के लिए आगे आना चाहिए। प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवाओ को आगे लाने अनेक प्रयास कर रहे है। वार्ड 08 के सभी बालिकाओं को बधाई जो इस आयोजन में भाग लेकर अपना कला दिखा रहे है। वही वर्षारानी ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार बालिकाओं व महिलाओं के लिये भी अनेक कार्य कर रही है। आज महिलओं को आगे आने जरूरत है। सरकार महिलाओं को प्रेरित कर रही है। आज के समय मे महिलाए पीछे नही है। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 31 बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। जिसमे से 8 बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान, द्वर्तीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही 5 बालिकाओं को संतावना पुरस्कार भी दिया गया। *ये बालिकाएं रही विजेता*रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्ष्मडीई जयसवाल, दूसरे नंबर पर साक्षी, तृतीय स्थान पर चांदनी सिन्हा, इसी प्रकार संतावना पुरस्कार आकांक्षा साहू,माधुरी विश्वकर्मा, राधिका यादव, भुनेश्वरी विश्वकर्मा, पूजा निर्मलकर को पुरस्कृत किया गया। सभी को शील्ड व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। बालिकाओं ने बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ, पानी बचाव, जल संरक्षण सहित विभिन्न जरुक सन्देश के साथ रंगोली के माध्यम से अपनी कला दिखाई। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष दीपक ठाकुर ने मंच संचालन किया और कार्यक्रम में बढ़चढ़ हिस्सा लेने वाले बालिकाओं के हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम आनन्द ठाकुर, रवि मानिकपुरी, भगवान सिंह ठाकुर, में क्लब के सचिव कुँवर सिंह नाग, छाया दुबे, यादव जी, भोला श्रीवास शेरा चंद्रवंशी, हेमन्त ठाकुर, निक्कू आमदे, कन्हया चंद्रवंशी, संजू, कामता मानिकपुरी, राजा खांडे, पारस श्रीवास्तव, विनोद देनवांगन सहित बडी संख्या में मोहल्ले वासी व युवा मितान क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।*इस तालाब में नही होती सफाई वहां क्लब के सदस्यों ने किया*युवा मितान क्लब के सदस्यों ने ऐसे तालाब की सफाई का आज बीड़ा उठाया था। जिस तालाब की सफाई आज तक महि हुई है। वार्ड 08 से लगा हुआ फूटा तालाब से जाना जाता है। इस तालाब में सैकड़ो लोग निस्तारी करते है। लेकिन इस तालाब की न तो सफाई हो पाती है और न ही देखरेख हो पाती है। इसी को देखते हुए युवा मितान क्लब के सदस्यों ने सुबह 7 बजे से 10 बजे तक तालाब की सफाई की और लोगो मे सफाई का सन्देश दिया गया। युवा मितान क्लब वार्ड 07 व 08 के सदस्य हमेशा ऐसे ही कार्य करेगी जिसका सही में लोगो को जरूरत है। इसके कारण आज प्रशासन की नजर से दूर है पर लोगो की जरूरत के तालाब की सफाई की है।