भव्य श्रीमद भागवत कथा के साथ होगा, धार्मिक व सामाजिक आयोजन, 11 सौ महिलाओं की निकलेगी शोभा यात्रा
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के संस्थापक व संचालक सर्व आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी कथावाचक मेरु देवा भारती जी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी जिसमें कवर्धा जिला के और अनेक जिलों से हजारों की संख्या में सत्संग प्रेमी पहुंचेंगे और कथा का लाभ उठाएंगे 4 दिसंबर को स्वच्छता अभियान युवा परिवार द्वारा बाइक रैली वीर सावरकर से पूरे नगर को भ्रमण करेगी इस कथा के प्रारंभ 5 दिसंबर को कलश यात्रा जिसमें 1100 बहने महामाया मंदिर से कलश उठाएंगे और कथा स्थल तक पहुंचेंगे इस कथा के अध्यक्षता स्वामी अखिलेशानन्द जी द्वारा हो रहा है कवर्धा नगर के प्रथम व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा और इसकी सूचना सभापति नगर पालिका नरेंद्र देवांगन दिया है।