The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

National

तेज आंधी बारिश से यूपी में 33 की मौत,आम के फसल को पहुंचा नुकसान

Spread the love

यूपी। उत्तरप्रदेश में सोमवार को आई तेज आंधी-बारिश के कारण 33 लोगों की जान चली गई। लखनऊ समेत कई जगहों पर तार व खंभे टूटने से घंटों बिजली गुल रही। आंधाी बारिश ने फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। इस आंधी बारिश से आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
भीषण गर्मी से तप रहे प्रदेश के मौसम में यह जबरदस्त बदलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर पिछले चार-पांच दिन से बने चक्रवातीय हवाओं के क्षेत्र और अफगानिस्तान-पाकिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ तैयार होने से आया। इससे लोगों को प्रचण्ड गर्मी से राहत जरूर मिली पर लखनऊ और आसपास के क्षेत्र में 12, बुंदेलखंड और मध्य उत्तर प्रदेश में 7, रुहेलखंड में 4, पूर्वी उत्तर-प्रदेश में 7 और पश्चिमी यूपी में 3 लोगों की मौत हो गई।
तेज आंधी के कारण आम की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है। सबसे बड़ा हादसा सीतापुर में हुआ। यहां टीन शेड गिरने से बुजुर्ग महिला व दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। बाराबंकी में भी अधेड़ की मौत हो गई।
मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले दो दिन तक मौसम में इस बदलाव का असर रहेगा। मंगलवार को भी बारिश की संभावना है। तापमान में गिरावट जारी रहेगी। बुधवार के बाद मौसम के बदलाव का असर कम होगा। माह के अंत में फिर मौसम बदलने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *