गरियाबंद में 611 कट्टा अवैध धान जब्त
गरियाबंद। सरकारी समर्थन मूल्य पर प्रदेश में धान खरीदी के बीच पड़ोसी राज्यों में अवैध रूप से धान भेजे जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अमलीपदर पुलिस ने 611 कट्टा धान से भरे ट्रक को जब्त किया है। देर रात मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कांडेकेला के मक्का बाड़ी में ट्रक और उसमें रखे 415 बोरी डंप व बाड़ी में डंप 196 बोरी धान को जब्त किया। इस अवैध धान की कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपए आंकी गई है। इससे पहले भी पुलिस ने धान से भरे आधा दर्जन वाहन जब्त कर चुके हैं।

