जुआ खेलते 9 गिरफ्तार ,नगदी रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त
”संजय चौबे”
रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडीनगर में रूपये पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से हारजीत का जुआ खेल रहे 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार नगदी रुपये एवं 52 पत्ती ताश जब्त की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डीडीनगर थाना पुलिस ने 01.11.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान चेक गस्त एवं पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था कि जरिए मुखबीर सूचना मिली कि कृष्णा नगर, डंगनिया गार्डन के आगे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर मौके पर पहुंच घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये। कुछ जुआ खेल रहे लोग पुलिस को देखकर भाग गये।
मौके पर पकडे गये व्यक्ति
- मधुसुदन कुमार पिता सुरेन्द्र कुमार उम्र 22 साल कृष्णा नगर डंगनिया।
02 . आयुष जैन पिता राजेश जैन उम्र 22 साल। - राजीव ध्रुव पिता नंद कुमार ध्रुव उम्र 19 साल।
- अभय यादव पिता रामासिंग यादव उम्र 22 साल।
- बाबी सिंघनापुरी पिता राजू सिंघनापुरी उम्र 18 साल।
- करण पटेल पिता चंदू पटेल उम्र 18 साल।
- शेखर विश्वकर्मा पिता स्व. विक्रम विश्वकर्मा उम्र 21 साल
- श्यामु यादव पिता स्व. रूपचंद यादव उम्र 40 साल
- विकास सागर पिता पंडित सागर उम्र 36 साल
आरोपियों के कब्जे से कुल जुमला 2300 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से मौके पर गिरफ्तार कर जुर्म जमानती होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।